न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हमारा भारत इस बार 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर में 2 दिन पहले ही पूरे देश में रौनक आ जाता है. स्वतंत्र दिवस की बात हो और दिल्ली का लाल किला का जिक्र ना हो ऐसा हुआ है क्या, जश्न से पहले लाल किला को तिरंगो से सजा दिया गया है. पंद्रह अगस्त के दिन लाल किला का नज़ारा सबसे अलग होता है. इस बार भी 11वीं बार, पीएम मोदी जी लाल किला के प्राचीर से झंडा फहराहएगें. अभी वहां की सुरक्षा को लेकर खास व्यवस्था है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली सचिवालय देशभक्ति के रंग में डूबा नजर आ रहा है. तिरंगा झंडे के रंग मानो सचिवालय बिल्डिंग पर उतर आए हैं.
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी स्वतंत्र दिवस में रंगीन नज़र आ रहे हैं. इसके साथ ही मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी केसरिया, हरे और सफेद रंग के लाइटिंग से जगमगा दिया गया है. बताते चले कि पन्द्रह अगस्त के आने से पहले ही सियासत शुरू हो चुका है.
इस बार स्वतंत्रता दिवस पर छत्रसाल स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में केजरीवाल की जगह आतिशी को झंडा फहराना था, परन्तु मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस प्रस्ताव को जीएडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवीन कुमार चौधरी ने जेल नियमों के अनुसार, मुख्यमंत्री के निर्देश को कानूनी रूप से अवैध बताया है, स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली के गृहमंत्री कैलाश गहलोत के नाम पर झंडा फहराने की मंजूरी दी है.