न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत में जुगाड़ की बात हो और लोग हैरान न हों, ऐसा शायद ही कभी हो सकता हैं. भारतीय अपनी क्रिएटिविटी और कम संसाधनों में अनोखे तरीकों से काम करने के लिए मशहूर हैं. शायद इसलिए कहा जाता है कि India is not for beginners. आइए जानते वीडियो की जानकारी
वायरल वीडियो का सच
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला बाइक के सहारे सिलाई मशीन चलाते हुए नजर आ रही हैं. यह अनोखा जुगाड़ देखकर लोग हैरान है और इस वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी हैं.
कैसे काम कर रहा है यह जुगाड़?
वीडियो में यह दिखाया गया है कि महिला एक पारंपरिक सिलाई मशीन पर कपड़े सिल रही है लेकिन खास बात यह है कि वह इसे हाथ से नहीं चला रही. इसके बजाय उसने बाइक का इस्तेमाल किया हैं. बाइक को स्टार्ट करके पीछे के पहिये को घुमाने का काम सिलाई मशीन के पहिये से जोड़ा गया हैं. जैसे-जैसे बाइक का पहिया घूमता है, सिलाई मशीन भी चलने लगती है और कपड़े की सिलाई होती रहती हैं. महिला को इसके लिए अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ रही क्योंकि बाइक का इंजन पूरी मेहनत कर रहा हैं.
लोगों की प्रतिक्रिया
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 'sarcasticschool_' नामक अकाउंट द्वारा साझा किया गया है, जहां इसे हजारों बार देखा और शेयर किया जा चुका हैं. इसके साथ कैप्शन में लिखा गया, "क्या दिमाग लगाया है भाई!" लोगों ने भी इस वीडियो पर मजेदार टिप्पणियां की हैं. एक यूजर ने लिखा है कि "यही वजह है कि टेस्ला चाहकर भी इंडिया में नहीं आ पा रही हैं." वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, "इसे कहते हैं शुद्ध देसी इंडियन जुगाड़!" हालांकि कुछ लोगों ने इस जुगाड़ पर व्यंग्य करते हुए लिखा, "पेट्रोल इतना महंगा है, यह हरकत जेब पर भारी पड़ सकती हैं."