न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः भारत को पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना पहला मेडल मिल गया है. 10 मीटर एयर पिस्टल वीमेंस के फाइनल में शूटर मनु भाकर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल कर किया है. मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए इस साल ओलंपिक में भारत को पहला पदक दिला दिया है. मनु ने फाइनल में कुल 221.7 अंक जुटाते हुए मेडल पक्का किया. वह ओलिंपिक के इतिहास में शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं.
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनु भाकर को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लाटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि एक ऐतिहासिक पदक! बहुत बढ़िया, मनु भाकर #ParisOlympics2024 में भारत का पहला पदक जीतने के लिए! कांस्य पदक के लिए बधाई. यह सफलता और भी खास है क्योंकि वह भारत के लिए निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं. एक अविश्वसनीय उपलब्धि! #Cheer4Bharat.
CM हेमंत सोरेन ने भी दी बधाई
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी मनु भाकर को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है. एक्स पर पोस्ट कर CM हेमंत सोरेन ने कहा कि अपने शानदार खेल से ओलंपिक में देश के लिए पहला पदक जीतने के लिए मनु भाकर को बहुत-बहुत बधाई और जोहार.
इन खिलाड़ियों ने शूटिंग में जीता है पदक
शूटिंग में भारत के लिए अब तक राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने रजत पदक (एथेंस 2004), बीजिंग ओलंपिक (2008) में अभिनव बिंद्रा ने स्वर्ण पदक, लंदन ओलंपिक (2012) में गगन नारंग ने कांस्य पदक, विजय कुमार ने रजत पदक और अब मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक (2024) में कांस्य पदक हासिल कर लिया है.