न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: पेरिस पैरालंपिक 2024 के 5वें दिन भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत के लिए इस दिन की सबसे बड़ी उपलब्धि सुमित अंतिल के स्वर्ण पदक के रूप में आई. उन्होंने पुरुषों की भाला फेंक F64 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया. सुमित ने 70.59 मीटर भाला फेंककर पहले स्थान पर कब्जा जमाया और अपने पिछले पैरालंपिक स्वर्ण पदक का सफलतापूर्वक बचाव किया.
सुमित ने अपने पहले प्रयास में 69.11 मीटर थ्रो किया, जो उन्हें सीधे टॉप पर ले आया. इसके बाद दूसरे प्रयास में उन्होंने 70.59 मीटर का थ्रो कर स्वर्ण पदक की ओर कदम बढ़ाया. उनके अन्य प्रयास भी प्रभावशाली रहे, जिसमें उन्होंने 66.66 मीटर, 69.04 मीटर और 66.57 मीटर की दूरी तय की। हालांकि, एक प्रयास में सुमित का थ्रो फाउल हो गया था, लेकिन इसका असर उनके प्रदर्शन पर नहीं पड़ा.
इस इवेंट में अन्य भारतीय एथलीट संदीप ने 62.80 मीटर थ्रो के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया, जबकि संदीप संजय सरगर ने 58.03 मीटर थ्रो के साथ सातवां स्थान हासिल किया.
श्रीलंका के डुलान कोडिथुवाक्कू ने F44 श्रेणी में नया विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए 67.03 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर सिल्वर मेडल जीता। ऑस्ट्रेलिया के माइकल बुरान ने 64.89 मीटर के थ्रो के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया.
भारत के लिए पेरिस पैरालंपिक 2024 अब तक बेहद सफल साबित हुआ है. अब तक भारत ने कुल 14 पदक जीते हैं, जिनमें 3 स्वर्ण, 5 रजत और 6 कांस्य पदक शामिल हैं. सुमित अंतिल का यह स्वर्ण पदक भारत के लिए तीसरा स्वर्ण पदक है, जो देश के पदक तालिका में और इजाफा करता है.
भारतीय एथलीटों के इस शानदार प्रदर्शन ने देशवासियों के लिए गर्व का अवसर प्रदान किया है, और पूरे देश की नजरें अब आगे के मुकाबलों पर टिकी हुई हैं.