न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय हॉकी टीम ने एशियन गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड पर कब्जा कर लिया है. भारत ने फाइनल में जापान को 5-1 से हराते हुए ये खिताब अ्पने नाम किया है. भारत के लिए गोल दागने वालों में मनप्रीत सिंह, कप्तान हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास और अभिषेक शामिल थे. अब इस जीत ने भारत को दोहरी खुशी दी है. गोल्ड के साथ ही भारत ने ओलंपिक 2024 का कोटा हासिल कर लिया है.
भारत के हाथ लगा एशियन गेम्स में हॉकी का चौथा गोल्ड
भारतीय खिलाड़ियों ने शुरु से आक्रमक रवैया अपनाये रखा. हालांकि, जापान के डिफेंडरों ने भारत को गोल करने से रोका, लेकिन भारत ने पेनल्टी कॉर्नर का बेहतरीन तरीके से उपयोग करते हुए बढ़त बना लिया. भारत ने एक समय तक 4-0 से लीड में था. आखिरी वक्त में जापान ने एक गोल दागा, लेकिन फिर जवाब में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने गोल दागकर बढ़त 5-1 कर दी. इस जीत के साथ भारत ने एशियन गेम्स में हॉकी का चौथा गोल्ड हथिया लिया है.
भारतीय हॉकी टीम की इस अचीवमेंट पर झारखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री नें भी बधाई दी है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिखा 'एशियन गेम्स 2023 के पुरुष हॉकी फाइनल में शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार. एशियन गेम्स 2023 में खेले जा रहे विभिन्न खेलों में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर देश का मान बढ़ाया है. आप सभी को उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं'. वहीं राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने लिखा,एशियन गेम्स में भारतीय हॉकी टीम द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अर्जित करने पर हार्दिक बधाई.आप सभी ने अपने खेल कौशल से प्रत्येक देशवासी को गौरवान्वित करने का कार्य किया है.