न्यूज़11 भारत
रांची/डेक्स: भारत में रेलवे यात्री यात्रा का सबसे भरोसेमंद और लोकप्रिय साधन है. रोजाना लाखों लोग ट्रेन से अपने गंतव्य की ओर यात्रा करते हैं, लेकिन कभी-कभी रेलवे द्वारा किए गए अचानक बदलाव यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. इस बार भारतीय रेलवे ने 20 मार्च से लेकर 30 अप्रैल तक कई ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया है. इसके पीछे का कारण उत्तर रेलवे द्वारा उन्नाव में गंगा रेल पुल पर किए जाने वाले मरम्मत कार्य को बताया जा रहा है.
42 दिनों का मेगा ब्लॉक, 700 से ज्यादा ट्रेनें हुई प्रभावित
उन्नाव के गंगा रेल पुल पर मरम्मत कार्य के चलते उत्तर रेलवे ने 20 मार्च से 30 अप्रैल तक 42 दिनों का मेगा ब्लॉक लिया है. इस दौरान तकरीबन 700 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित होंगी. यदि आप भी इन तारीखों के बीच यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यात्रा करने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर चेक करें, ताकि आपका सफर बिना किसी परेशानी के तय हो सके.
कैंसिल होने वाली ट्रेनों की लिस्ट
रेलवे द्वारा रद्द की गई ट्रेनों की सूची में प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं जैसे, ट्रेन नंबर 1412- प्रयागराज-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (अप), ट्रेन नंबर 14124- कानपुर-मानिकपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (डाउन), ट्रेन नंबर 11109- वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (डाउन), ट्रेन नंबर 11110- लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई इंटरसिटी एक्सप्रेस (अप), ट्रेन नंबर 22453- लखनऊ जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई सुपरफास्ट एक्सप्रेस (डाउन), ट्रेन नंबर 22454- वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस (अप), ट्रेन नंबर 51813/01823- वीरांगना लक्ष्मीबाई-लखनऊ पैसेंजर (डाउन), ट्रेन नंबर 51814/01824- लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई पैसेंजर (अप), ट्रेन नंबर 15083- छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस (अप), ट्रेन नंबर 15084- फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस (डाउन), ट्रेन नंबर 12179- लखनऊ जंक्शन-आगरा फोर्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस (अप), ट्रेन नंबर 12180- आगरा फोर्ट-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस (डाउन), ट्रेन नंबर 14217- ऊंचाहार एक्सप्रेस (अप), ट्रेन नंबर 14218- ऊंचाहार एक्सप्रेस (डाउन),
इसके अलावा, कुछ ट्रेनों के संचालन में अस्थायी बदलाव किए गए हैं. जैसे, ट्रेन नंबर 00919- सूरत-झाझा पार्सल स्पेशल (डाउन) 17, 24, 31 मार्च और 7, 14, 21 अप्रैल को, ट्रेन नंबर 00920- झाझा-चंडीगढ़ पार्सल स्पेशल (अप) 19, 26 मार्च और 2, 9, 16 और 23 अप्रैल, ट्रेन नंबर 0945- गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल (डाउन) 21, 28 मार्च और 4, 11, 18 और 25 अप्रैल, ट्रेन नंबर 09452- भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल (अप) 24, 31 मार्च और 7, 14, 21 और 28 अप्रैल को रद्द है.
रेलवे यात्रियों को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए अन्य विकल्पों का भी प्रबंध करेगा. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की तिथि से पहले संबंधित ट्रेनों के रद्द होने या चलने की स्थिति की जानकारी ले लें. रेलवे की वेबसाइट या ऐप पर यह जानकारी उपलब्ध होगी, जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके.