न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- इंडियन रेलवे से प्रत्येक दिन लाखों लोग सफर करते हैं. अन्य के मुकाबले ये एक सस्ता व सुविधजनक साधन भी है. रेलवे भी यात्री को समय समय पर सुविधा देते रहती है. इससे यात्री को प्रभावित न हो इसके लिए रेलवे पहले ही ट्रेनों को लिस्ट जारी करती है. अब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण अहमदाबाद मंडल से गुजरने वाली रेल को निरस्त किया गया है.
-अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 12833 अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस 13 और 14 अगस्त को रद्द रहेगी.
-गांधीधाम से चलने वाली ट्रेन संख्या 12994 पूरी-गांधीधाम सप्काहिक ट्रेन 19 अगस्त को रद्द रहेगी.
-औखा से चलने वाली रेल संख्या 22939 ओखा विलासपुर साप्ताहिक ट्रेन 10 और 17 अगस्त को रद्द रहेगी.
-बिलासपुर से चलने वाली रेल संख्या 22940 बिलासपुर ओखा रेल 12 और 19 अगस्त को रद्द रहेगी.
-ओखा से चलने वाली रेल संख्या 22905 ओखा शालीमार ट्रेन 18 अगस्त को रद्द रहेगी.
-शालीमार से चलने वाली रेल संख्या 22906 शालीमार ओखा सप्ताहिक एक्सप्रेस 20 अगस्त को रद्द रहेगी.