न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: जनता को एक बार फिर से महंगाई का झटका लगा है. एलपीजी कीमत में अचानक से बढ़ोत्तरी हो गई है. सरकार ने 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर में 50 रुपए बढ़ा दिए हैं. साथ ही यह बढ़ोत्तरी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना और सामान्य उपभोक्ताओं दोनों पर असर डालेगी. उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली रसोई सिलेंडर जो 503रु. में मिलती थी अब उसकी कीमत 553 रु. हो गई है वहीं 803 रुपए में मिलने वाली सिलेंडर का रेट 853 रु. हो गई है. बता दें कि नई कीमतें आज से लागू हो जाएंगी.
पिछले साल 1 अगस्त को स्थिर थे दाम
बीते कुछ ही महीने पहले 19 किलो वाले गैस सिलंडर के कीमत में बदलाव देखने को मिला था. वहीं पिछले साल 2024 में 14 किलो वाले सिलेंडर में बदलाव देखने को मिला था, इसके बाद से कभी दामों में परिवर्तन देखने को नहीं मिला था. आईओसीएल के मुताबिक, फिलहाल दिल्ली में रसोई गैस की कीमत 803 रुपए, मुंबई में 802.50 रुपए कोलकाता में 829 रुपए है.
हरदीप पुरी ने कहा-जल्द की जाएगी समीक्षा
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय कीमतें बढ़ रही है पर हमारे यहां घट रही है. इसी से हमने फैसला किया है कि रसोई गैस की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोत्तरी की जाए. आने वाले दिनों में इसकी समीक्षा करने की भी बात कही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे पास उज्जवला योजना का लाभार्थी बढ़कर 10 करोड़ हो गए हैं. बताते चले कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत देश के गरीब परिवार को Free LPG Cylinder दिया जाता है ताकि वे साफ सुथरे खाना पका सके.