न्यूज़11भारत
रांची/डेस्क: रेलवे के खाने में फिर से एक बार कीड़ा निकलने का मामला सामने आया है, देश की हाईटेक Vande Bharat Express देश की सबसे सुपर स्पीड ट्रेनों में गिनी जाती है और ऐसे में यात्रियों के खराब अनुभवों के कई मामले भी सामने आ रहे हैं. दरअसल, Vande Bharat Express भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन जा रही थी. इसी दौरान उत्तर प्रदेश के झांसी में सुबह करीब 8 बजे यात्रियों को परोसे गए नाश्ते में कीड़ा चलते हुए दिखा जिसके बाद ट्रेन में काफी हंगामा हुआ.
बता दें कि यात्री अभय सिंह सेंगर ने जब अपने खाने के पैकेट को खोला तो उसमें मिले उपमा के ऊपर कीड़ा चल रहा था. यात्री ने सबसे पहले इसका वीडियो बनाया और फिर रेलवे के रनिंग स्टाफ से इसकी शिकायत की. अभय ने बताया कि वह वंदे भारत में यात्रा कर रहे थे और इसी बीच उनके नाश्ते में कीड़ा निकलने पर उन्होंने स्टाफ को इस बात की जानकारी दी. उन्होनें यह भी आरोप लगाया कि कि वह 9:40 बजे में Gwalior उतर गए, लेकिन उसे दूसरा खाना भी नहीं दिया गया.
नाश्ते में नाच रहा था कीड़ा
बताया जा रहा है कि एक यात्री के नाश्ते में कीड़ा निकला है जिसे देख उसने पूरे ट्रेन में हंगामा मचा दिया. यात्रियों द्वारा खाना बनाने और साफ सफाई को लेकर पहले भी कई सवाल खड़े हुए हैं. पहले भी कई बार खाने में कॉकरोच आदि निकल चुके हैं.
पहले भी हो चुके है ऐसी गलती
IRCCT के क्षेत्रीय प्रबंधक आर भट्टाचार्य के बताया है कि यात्री को दूसरा भोजन पैकेट दिया गया था. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब वंदे भारत एक्सप्रेस में खाने में कीड़े निकले हों. 1 फरवरी 2024 को खाने में कॉकरोच और 24 जुलाई 2024 को भी एक यात्री की रोटी में कॉकरोच मिला था. उन्होंने यह भी कहा है कि ऐसे मामलों में उन्होंने निगरानी तेज कर दी है और मामले में कार्रवाई की जा रही हैं.