देश-विदेशPosted at: जुलाई 09, 2024 इंटरव्यू में झूठ बोल इंस्पेक्टर बन गया थाना प्रभारी, 9 घंटे में खुल गई पोल तो SSP ने दी यह सजा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है. बरेली पुलिस महकमे का एक पुलिस इंस्पेक्टर ने इंटरव्यू में अपना झूठा सर्विस रिकॉर्ड पेश किया और थाना इंचार्ज का चार्ज ले लिया. इसके 9 घंटे बाद जब उसके झूठ का पर्दाफाश हुआ तो एसएसपी ने न सिर्फ उसका चार्ज छीना बल्कि उसे सस्पेंड भी कर दिया. साथ ही एसएसपी ने इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का भी आदेश जारी कर दिया है.
बताया जा रहा है कि सस्पेंड किए गए इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार को बरेली पुलिस लाइन में पोस्टिंग मिली थी. वह कुछ महीने पहले ही पीलीभीत जिले से बरेली आए थे. एसएसपी ने उनका इंटरव्यू लेकर उन्हें आंवला का थाना प्रभारी बनाया था. पर उन्होंने इंटरव्यू के दौरान गलत रिकॉर्ड की जानकारी दी. जिसके बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेन्ड कर दिया. कार्रवाई के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.