न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: Apple ने iPhone 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया हैं. इस नए सीरीज में कंपनी ने Camera Module में काफी बदलाव किया हैं. इसमें Pill Shaped Display दिया गया हैं. यह स्मार्टफोन A18 Processor के साथ आता हैं. iPhone 16 और iPhone 16 Plus में आपको एक समान फीचर्स ही मिलेंगे.
क्या है इसकी खासियत?
iPhone 16 का डिस्प्ले साइज 6.1 इंच और iPhone 16 Plus डिस्प्ले 6.7 इंच रखा गया है तो वहीं Pro Max का डिस्प्ले 6.9 इंच का रखा गया हैं. कंपनी ने इसे 5 कलर Pink, Ultramarine, White, Black और Teal ऑप्शन में पेश किया गया हैं.
दोनों ही स्मार्टफोन में आपको नया कैमरा कैप्चर बटन भी मिलेगा. कंपनी इस स्मार्टफोन को Apple Intelligence फीचर सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ देगी, साथ ही यह सिर्फ अंग्रेजी भाषा में लॉन्च किया जा रहा हैं. जल्द ही इसमें दूसरी भाषाओं का अपडेट भी जोड़ा जाएगा. कंपनी ने साथ ही Visual Intelligence का फीचर भी दिया है, जिसकी मदद से लोग सिर्फ कैमरे का इस्तेमाल करके बहुत सी जानकारी हासिल कर सकेंगे.
Apple ने लॉन्च की Watch Series 10 और Ultra Watch 3
Apple ने अपनी पहली डिवाइस के तौर पर Apple Watch Series 10 लॉन्च की हैं. जिसमें यूजर्स को 30% बड़ा स्क्रीन एरिया मिलेगा. यह Apple की अब तक की सबसे Thin (9.7mm) Watch है, जो ये Titanium से बनी हैं. Apple ने Ultra Watch 3 भी लॉन्च की गई हैं. इस Watch को एथलीटों के लिए डिजाइन किया गया हैं. यह Watch Low Power Mode में 72 घंटे तक चलेगी. इतना नहीं इस Watch में सटीक GPS भी मिलेगा.
कितनी है कीमत?
iPhone 16 की कीमत 799 डॉलर यानि लगभग 67 हजार रुपये से शुरू होगी. यह कीमत 128GB स्टोरेज की हैं. वहीं iPhone 16 Plus की कीमत 899 डॉलर यानि लगभग 75,500 रुपये से शुरू होगी, जो 128GB Storage Variant की कीमत हैं.