न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: टेक्नोलॉजी की दुनिया में धमाका करते हुए OpenAI ने अपने नए इमेज जनरेशन टूल GPT-4o Image Maker को लॉन्च किया था, जो आते ही इंटरनेट पर सनसनी बन गया. अब OpenAI के CEO Sam Altman ने इसको लेकर एक और बड़ा ऐलान किया हैं. जिसमें यह सभी फीचर्स यूजर्स के लिए फ्री होगा.
लॉन्च के दूसरे दिन ही Ghibli स्टाइल इमेज मेकर इंटरनेट पर छा गया. इस फीचर के जरिए यूजर्स अपनी तस्वीरों को Studio Ghibli के एनीमेशन जैसी खूबसूरत पेंटिंग में बदल सकते हैं. इसकी जबरदस्त लोकप्रियता के चलते ChatGPT के सर्वर पर भी लोड बढ़ गया, जिससे कई यूजर्स को स्लो रिस्पांस किआ सामना करना पड़ा.
Sam Altman ने किया ऐलान
कैसे बनाएं Ghibli स्टाइल इमेज?
- अब इस टूल को सभी यूजर्स बिना किसी सब्सक्रिप्शन के इस्तेमाल कर सकते हैं. बस ये स्टेप्स फॉलो करें:
- ChatGPT वेबसाइट या ऐप खोलें.
- चैटबॉक्स में + आइकन पर क्लिक करें और अपनी फोटो अपलोड करें.
- प्रॉम्प्ट बॉक्स में Ghiblify this या Turn this image into a Studio Ghibli theme टाइप करें.
- अपनी नई इमेज को डाउनलोड करें और सोशल मीडिया पर शेयर करें.