Monday, Mar 24 2025 | Time 05:22 Hrs(IST)
देश-विदेश


सालभर ट्रेन में सफर कर व्यक्ति ने लगाया लाखों का चूना, फिर भी कुछ नहीं कर पाया रेलवे

सालभर ट्रेन में सफर कर व्यक्ति ने लगाया लाखों का चूना, फिर भी कुछ नहीं कर पाया रेलवे

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: आजकल ट्रेन से सफर करना हमारे लिए आम बात है लेकिन अगर किसी ने बिना टिकट के सालभर ट्रेन में सफर किया और रेलवे से पैसे वापस लेकर लाखों रूपए बचा लिए तो यह सुनकर किसी को भी हैरानी हो सकती हैओं. जी हां, ब्रिटेन में एक शख्स ने अपनी दिमागी चालाकी से रेलवे को धूल चटाई और करीब 1.06 लाख रूपए बचा लिए. इस शख्स ने ऐसा क्या किया, जिससे रेलवे हाथ पर हाथ धरे बैठी रही? आइये जानते हैं. 

 

हम बात कर रहे है 29 वर्षीय एड वाइज की, जो पेशे से पर्सनल फाइनेंस राइटर हैं. एड ने एक ऐसा तरीका निकाला, जिससे उन्होंने सालभर के दौरान मुफ्त में ट्रेन यात्रा की और 1.06 लाख रूपए से ज्यादा बचा लिए. दरअसल, एड ने ट्रेन की टाइमिंग और उनकी देरी के पैटर्न का गहन अध्ययन किया. इससे उससे यह जान लिया कि ट्रेन जब भी लेट होती है तो उसे रिफंड मिलने का एक मौका होता हैं. एड ने इस नियम का फायदा उठाया और ऐसा प्लान बनाया कि उसकी ट्रेन अक्सर देरी से चलती और उसे रिफंड मिल जाता.

 

ब्रिटेन में रेलवे के नियम के अनुसार, अगर ट्रेन 15 मिनट से लेकर 30 मिनट तक लेट होती है तो यात्री को रिफंड मिलता हैं. अगर ट्रेन एक घंटे से ज्यादा लेट होती है तो पूरा पैसा वापस किया जाता हैं. एड वाइज ने इस नियम का पूरा फायदा उठाया और अपनी यात्रा को इस तरह से सेट किया कि हर बार ट्रेन में देरी होती थी और उनको पूरा पैसा वापस मिल जाता. इससे उसे मुफ्त में ट्रेन यात्रा करने का मौका मिला और उन्होंने 1.06 लाख रूपए बचाए. एड वाइज का कहना है कि यह पूरी तरह से सिस्टम को समझने और उसे सही तरीके से इस्तेमाल करने पर निर्भर करता हैं. उसने बताया कि ट्रेन की टाइमिंग और देरी के पैटर्न को ध्यान से देखना और सही तरीके से योजना बनाना बहुत जरुरी हैं.

 


 


 


 

अधिक खबरें
गर्लफ्रेंड ने बंद किया कॉल पर बात करना तो लड़के ने घर के बाहर कर दी बमबारी
मार्च 23, 2025 | 23 Mar 2025 | 9:52 PM

यूपी के प्रयागराज से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां एक बाइक पर सवार तीन युवक ने एक किराना दुकान को निशाना बना कर उसमें बम फेंककर दहशत फैला दिया.

एयरपोर्ट अधिकारियों ने कुत्ते को Flight में ले जाने की नहीं दी अनुमति, महिला को थी इतनी जल्दी, बाथरूम में डुबोकर मारा डाला
मार्च 23, 2025 | 23 Mar 2025 | 9:31 PM

दुनिया के कोने-कोने से आए दिन एक से एक खबरें सुनने को मिलती है. आपने यह बात तो सुना ही होगा कि कई लोग अपने पालतू जानवर से कई ज्यादा ही प्यार करते है. वह अपने पालतू जानवर को जानवर की तरह नहीं, बल्कि एक परिवार का हिस्सा समझ कर उसे अपने साथ रखते है. लेकिन एक महिला ने अपने पालतू कुत्ते के साथ कुछ ऐसा किया, जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. उसने अपने ही पालतू कुत्ते को डुबोकर मार दिया. जी हां आपने सही सुना आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.

आ गया सरकारी नौकरी पाने वालों के लिए सुनहरा मौका, 20,000 पदों के लिए निकाली गई है भर्ती
मार्च 23, 2025 | 23 Mar 2025 | 9:18 PM

अगर आप भी शौकीन रखते हैं सरकारी नौकरी पाने के तो आपके लिए है सुनहरा मौका, देश भर के अलग अलग विभागों में हजारों की संख्या में युवाओं के लिए सरकारी पदों पर भर्ती निकाली गई है. कुछ के लिए आवोदन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है तो कुछ में अभी आवेदन प्रक्रिया का शुरुआत होना बाकी है.

पत्नी के अवैध संबंध को लेकर पति को था शक, गुस्से में 3 साल के मासूम बेटे का रेत दिया गला, जंगल से शव की हुआ बरामद
मार्च 23, 2025 | 23 Mar 2025 | 8:42 PM

एक पिता और पुत्र का रिश्ता काफी खास होता है. यह रिश्ता विश्वास, सम्मान, मार्गदर्शन, प्यार से भरा हुआ होता है. पिता-पुत्र का रिश्ता केवल खून का नहीं होता है, बल्कि यह एक गहरा भावनात्मक बंधन होता है. यह रिश्ता बच्चे के जीवन को आकार देता है. कई लोगों का यह मानना है कि पिता और पुत्र के रिश्ते में हमेशा ही दूरी रहती है. लेकिन सच्चाई तो यह है कि इस रिश्ते में पिता और पुत्र एक दूसरे का सम्मान करने की भावना रखते है. ऐसे में पिता पुत्र भी एक दूसरे से खुलकर बातें कर सकते है. लेकिन एक पिता ने तो इस रिश्ते को ही खत्म कर दिया. उसने अपने बेटे का गला रेत दिया. जी हां आपने सही सुना, एक हैवान पिता ने अपने 3 साल के मासूम बेटे को मौत के घाट उतार दिया. आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.

महिलाओं को झेलना ही पड़ता है Menopause की समस्या, आइए जानते हैं क्या होता है मेनोपॉज
मार्च 23, 2025 | 23 Mar 2025 | 8:30 PM

मेनॉपाज वैसे तो बड़ी सामान्य घटना है. इस दौरान किसी टीनएज की तरफ बढ़ने वाली महिला मे जैसे पीरीयड आता है ठीक वैसे ही 49 से 51 वर्ष के बाद से महिलाओं में पीरियड आना लगभग बंद हो जाता है. इसी प्रक्रिया को मेनोपॉज कहा जाता है. इसकी बात करने से महिलाएं अक्सर बचती है पर इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है जिसको लेकर महिला को चुप रहना चाहिए.