न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आजकल ट्रेन से सफर करना हमारे लिए आम बात है लेकिन अगर किसी ने बिना टिकट के सालभर ट्रेन में सफर किया और रेलवे से पैसे वापस लेकर लाखों रूपए बचा लिए तो यह सुनकर किसी को भी हैरानी हो सकती हैओं. जी हां, ब्रिटेन में एक शख्स ने अपनी दिमागी चालाकी से रेलवे को धूल चटाई और करीब 1.06 लाख रूपए बचा लिए. इस शख्स ने ऐसा क्या किया, जिससे रेलवे हाथ पर हाथ धरे बैठी रही? आइये जानते हैं.
हम बात कर रहे है 29 वर्षीय एड वाइज की, जो पेशे से पर्सनल फाइनेंस राइटर हैं. एड ने एक ऐसा तरीका निकाला, जिससे उन्होंने सालभर के दौरान मुफ्त में ट्रेन यात्रा की और 1.06 लाख रूपए से ज्यादा बचा लिए. दरअसल, एड ने ट्रेन की टाइमिंग और उनकी देरी के पैटर्न का गहन अध्ययन किया. इससे उससे यह जान लिया कि ट्रेन जब भी लेट होती है तो उसे रिफंड मिलने का एक मौका होता हैं. एड ने इस नियम का फायदा उठाया और ऐसा प्लान बनाया कि उसकी ट्रेन अक्सर देरी से चलती और उसे रिफंड मिल जाता.
ब्रिटेन में रेलवे के नियम के अनुसार, अगर ट्रेन 15 मिनट से लेकर 30 मिनट तक लेट होती है तो यात्री को रिफंड मिलता हैं. अगर ट्रेन एक घंटे से ज्यादा लेट होती है तो पूरा पैसा वापस किया जाता हैं. एड वाइज ने इस नियम का पूरा फायदा उठाया और अपनी यात्रा को इस तरह से सेट किया कि हर बार ट्रेन में देरी होती थी और उनको पूरा पैसा वापस मिल जाता. इससे उसे मुफ्त में ट्रेन यात्रा करने का मौका मिला और उन्होंने 1.06 लाख रूपए बचाए. एड वाइज का कहना है कि यह पूरी तरह से सिस्टम को समझने और उसे सही तरीके से इस्तेमाल करने पर निर्भर करता हैं. उसने बताया कि ट्रेन की टाइमिंग और देरी के पैटर्न को ध्यान से देखना और सही तरीके से योजना बनाना बहुत जरुरी हैं.