न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अक्सर लोगों को फास्ट फूड खाना बेहद पसंद हैं. चाहे वो पिज्जा हो या फिर बर्गर हर किसी को यह खाना पसंद हैं. ऐसे में एक मामला सामने आई है, जिसे सुनकर और पढ़कर आप भी फास्ट फूड खाने से पहले सौ बार सोचेंगे. यह मामला पोलेंड की है, जहां एक रेस्टोरेंट में काम करने वाली शेफ पॉलिना वानाट की पिज्जा खाने से मौत हो गई. दरअसल, लोगों ने पॉलिना वानाट को अचानक उल्टी करते हुए देखा. जिसके बाद वह भागते हुए बाथरूम के तरफ गई लेकिन डाइनिंग एरिया में आते वक्त वह बेहोश हो गई. इसके बाद उसके साथियों ने आपातकालीन सेवाओं को फोन कर मदद बुलाई और वक्त के साथ दौड़ते हुए साथ में सीपीआर देकर उसे होश में लाने की कोशिश की. पोलैंड के क्राको से कुछ ही दूर ओस्विसिम के एक अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, जब रेस्टोरेंट की सीसीटीवी फुटेज की जांच हुई तो पाया गया कि शेफ पॉलिना वानाट पिज्जा चखने के बाद से अचानक उल्टी करने लगी थी. पिज्जा खाते वक्त उसका एक टुकड़ा गले में अटक गया था. जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. बता दे कि, पॉलिना के दो बच्चे थे. एक पांच साल की बेटी और एक सात साल का बेटा. इतना ही नहीं पॉलिना अपने बच्चों की इच्छा पूरी करने के लिए एक साथ तीन नौकरियां करती थी.