न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शनिवार 22 मार्च को गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा निर्मित जंगी जहाज 'तवास्य' के जलावतरण समारोह में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ शामिल हुए. उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जित यह जहाज रक्षा क्षेत्र में हमारी मजबूती का प्रतीक है. इसके माध्यम से समुद्री सीमाओं की सुरक्षा और मजबूत होगी. इस जहाज का निर्माण भारत में किया गया है. इसे 7000 करोड़ से अधिक की लागत से बनाया गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मार्गदर्शन और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी के नेतृत्व में भारत रक्षा क्षेत्र में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. रक्षा क्षेत्र को मेक इन इंडिया ने ऊर्जा दी है.
उन्होंने आगे कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वह भारतीय रक्षा क्षेत्र को दुनिया के साथ कदमताल करते हुए देख रहे है. यह जंगी जहाज भारतीय नौसेना को अगले दो दशक से अधिक समय तक हमारी समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में सहयोग करेगा. रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर ताकी यह यात्रा जारी रहेगी. इस दौरान राज्यसभा सांसद सदानंद तनावड़े, लोकसभा सांसद विरियाटो फर्नांडीस, वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह और राजाराम स्वामीनाथन, GSL के सीएमडी ब्रजेश उपाध्याय सहित गोवा शिपयार्ड परिवार, भारतीय नौ सेना परिवार व स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही.