देश-विदेशPosted at: अगस्त 06, 2024 IPS ने दिखाया बड़ा दिल बीच रास्ते में गाड़ी रोक कर घायलों को अपने हाथों से की मरहम पट्टी
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- एसपी की नेक दरियादिल की वीडियो काफी वायरल हो रही है, एसपी ने घायल व्यक्ति को अपने हाथों से प्राथमिक उपचार करवा कर उसे एम्बुलेंस में बैठाकर सिविल अस्पताल रेफर करवाया. वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की है जहां एसपी ने खुद अपने हाथ से एक एक्सीडेंट किया हुआ व्यक्ति को मरहम पट्टी करते नजर आ रहे हैं. पूछे जाने पर एसपी आदित्य मिश्रा ने कहा कि वे कार्यालय के काम से कहीं जा रहे थे तभी रास्ते में खुरी गांव के समीप तीन बाईक सवार घायल स्थिति में सड़क के किनारे कहीं बैठे दिखे. तीनों सड़क दुर्घटना के शिकार थे. उसने अपनी गाड़ी रोकी औऱ गाड़ी से FIRSTAID बॉक्स निकाला. साथ में एम्बुलेंस को बी कॉल कर के बुलाया. घायलों को अपने हाथों से प्राथमिक उपचार किया. फिर एंबुलेंस से सिविल अस्पताल पहुंचाया.