न्यूज़ 11 भारत,
2022 अब ख़त्म होने को आ चूका है इसके साथ ही 2023 दस्तक देने को त्यार खड़ा है. अब अगर नया साल है फिर घूमने का प्लान भी बनेगा ही तो हम आपको बता दे कि IRCTC आप लोगों के लिए एक सॉलिड पैकेज लेकर आ गया है. इस पैकेज की सबसे बड़ी बात ये है की इसके तहत आप सिर्फ 3000 रुपए मे हिल स्टेशन घूम सकते है. IRCTC के इस पैकेज के द्वारा आप आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से अरकु वैली तक घूम सकते है. आपको बता दे की अरकु घाटी विशाखापट्टनम जिले में स्थित एक फेमस हिल स्टेशन है.
यह होंगे पैकेज के फायदे
इस पैकेज के तहत ट्राइबल म्यूजियम, बोरा केव समेत कई टूरिस्ट स्थानों पर घूम सकेंगे.अरकु वैली अपनी कई तरह की चीज़ो के कारन जाना जाता है इनमे घाटियों, झरने, स्ट्रीम्स और कॉफी की खेती शामिल है. यह पैकेज एक दिन का होगा और इसकी बुकिंग भी अब आप करवा सकते है. विशाखापट्टनम स्टेशन से अरकु घाटी आपको ट्रेन से ले जाया जाएगा.
विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 18551 विशाखापट्टनम से अरकु तक जाती है. अरकु मैं आपके लिए गाड़ी का इंतजाम होगा और फिर वही से आपको बाकी जगह घूमने ले जाया जाएगा.