प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता और लापरवाही का सिलसिला जारी है, जबकि अधिकारी मौन बने हुए हैं. इस बीच प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी और उप प्रमुख बीरेंद्र जयसवाल ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए लगातार औचक निरीक्षण शुरू कर दिया हैं. शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान, पंचायत खुरा के बभंडीह स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 1 और 2 दोनों बंद पाए गए. प्रमुख और उप प्रमुख ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायतों के आधार पर किए जा रहे निरीक्षण में अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्र या तो निर्धारित समय से पहले बंद हो जाते है या पूरी तरह बंद रहते हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि सेविकाएं केवल बच्चों की सामूहिक तस्वीरें भेजकर औपचारिकता पूरी कर रही हैं. साथ ही, उन्होंने विभागीय अधिकारियों और आंगनबाड़ी कर्मियों की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई. इसके अलावा, उन्होंने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बताया कि सेविकाओं के वाउचर हर महीने 5,000-6,000 रुपये तक पास किए जाते है, जिसमें कमीशनखोरी शामिल होती हैं. स्थानीय समाचारों में लगातार इस अनियमितता को उजागर किया जा रहा है लेकिन उच्च अधिकारी अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं.