प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रभारी अंचल निरीक्षक के सील किए गए कार्यालय को शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी, लातेहार द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) रेशमा रेखा मिंज की उपस्थिति में सील तोड़कर खोला गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंचल विभाग में कार्यरत प्रभारी अंचल निरीक्षक सुरेश राम को बीते 23 जनवरी को निगरानी विभाग ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. इसके बाद उनके कार्यालय को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया था.शुक्रवार को प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत कार्यालय को खोला गया, जिसमें संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे. मामले की जांच प्रक्रिया जारी है, और आगे की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जाएगी.