देश-विदेशPosted at: नवम्बर 21, 2024 बढ़ सकती हैं इजरायल के PM नेतन्याहू की मुश्किलें, इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. साथ ही हमास के सैन्य कमांडर के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं. एक प्री-ट्रायल चैंबर ने कोर्ट के अधिकार क्षेत्र में इजरायल की चुनौतियों को खारिज कर दिया था और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के लिए वारंट जारी किए थे. इससे पहले मोहम्मद देइफ के लिए भी एक वारंट भी जारी किया गया था. पर जुलाई में गाजा में हुए एक हवाई हमले में वह मारा गया था.तीनों लोग इजराइल और हमास के बीच युद्ध के दौरान कथित युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों के लिए जिम्मेदार हैं. हालांकि, इजरायल और हमास दोनों ने अपने ऊपर लगाए आरोपों को खारिज कर दिया है.