न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग चल रही है. बता दें कि यह चुनाव अनुच्छेद 370 के खत्म होने के बाद पहली बार आयोजित किया जा रहा हैं. जिसमें आज केंद्र शासित प्रदेश के छह जिलों की 24 सीटों पर वोटिंग हो रही हैं.
Election Commission of India के मुताबिक, पहले चरण में 219 उम्मीदवार मैदान में शामिल है, तो वही 23.27 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. कुल 3,276 मतदान केंद्रों पर 14,000 से अधिक कर्मचारी मतदान प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक जारी रहेगा.
महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र और उम्मीदवार
पहले चरण में जिन 24 सीटों पर मतदान हो रहा है, वह पीर पंजाल में फैली हुई हैं. जिसमें 16 सीटें कश्मीर घाटी और 8 सीटें जम्मू क्षेत्र की हैं. कश्मीर के प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में त्राल, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम, अनंतनाग और पहलगाम जैसी सीटें शामिल है, जबकि जम्मू क्षेत्र में किश्तवाड़, डोडा, रामबन और बनिहाल में मतदान होगा.
प्रमुख उम्मीदवारों में माकपा के मोहम्मद यूसुफ तारिगामी कुलगाम सीट से लगातार पांचवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं पीडीपी की महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट से चुनाव लड़ रही हैं.
पीएम मोदी की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की हैं. उन्होंने खासतौर से युवा और पहली बार मतदाता बनने वालों से यह आग्रह किया है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
कांग्रेस-एनसी गठबंधन और अन्य दल
चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन भी चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा पीडीपी, भाजपा, और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस जैसी पार्टियां भी चुनावी मैदान में उतरी हैं.
आगे के चरण और परिणाम
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बाकी के दो चरण 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होंगे. मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर को अपना नया विधानसभा प्रतिनिधित्व मिल जाएगा.