न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे, जो करीब 10 साल के लंबे अंतराल के बाद हो रहे हैं. 2019 में अनुच्छेद 370 के हटने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव हैं. राज्य में नए परिसीमन के बाद विधानसभा सीटों की संख्या 83 से बढ़ाकर 90 कर दी गई है, जिसमें जम्मू क्षेत्र में 43 और कश्मीर क्षेत्र में 47 सीटें शामिल हैं.
इस चुनाव में कई राजनीतिक दलों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही हैं. इस चुनाव में कुल 90 सीटों में से 7 सीटें अनुसूचित जाति (एससी) और 9 सीटें अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हैं. चुनाव में 63.88 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो लोगों की सक्रिय भागीदारी को दर्शाता हैं.