न्यूज11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा में जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक किया गया. इस परीक्षा में कुल 1086 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिनमें से 957 परीक्षार्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई, जबकि 129 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा तीन केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
परीक्षा केंद्र और उपस्थिति :
- बहरागोड़ा कॉलेज में 610 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, जिनमें से 544 उपस्थित रहे और 66 अनुपस्थित रहे.
- केशरदा हाई स्कूल में 222 परीक्षार्थियों में से 188 उपस्थित हुए, जबकि 34 अनुपस्थित रहे.
- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 254 परीक्षार्थियों में से 225 ने परीक्षा दी और 29 अनुपस्थित रहे.
परीक्षा केंद्रों पर जिला प्रशासन और विद्यालय प्रबंधन द्वारा समुचित व्यवस्थाएं की गई थीं. सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, पानी की व्यवस्था और अन्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया. परीक्षा सुबह तय समय पर शुरू हुई और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों में परीक्षा को लेकर उत्साह देखा गया. परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्रों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया. अभिभावकों ने प्रशासन और विद्यालय प्रबंधन द्वारा की गई पारदर्शी और सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं की सराहना की.
परीक्षा के परिणाम जल्द ही ऑनलाइन और विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर जारी किए जाएंगे. परिणामों के आधार पर चयनित छात्रों को जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश मिलेगा. यह परीक्षा न केवल बच्चों के शैक्षणिक भविष्य का एक महत्वपूर्ण कदम थी, बल्कि विद्यालय प्रबंधन और प्रशासन के उत्कृष्ट कार्य का भी उदाहरण बनी.