न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार में इन दिनों शिक्षा विभाग काफी सख्त नजर आ रहा है और हो भी क्यों न, आए दिन जिस तरह से डांस और गाने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसके बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया देने लगते हैं. हाल ही में शिक्षक दिवस था और बिहार में कई जगहों से कुछ वीडियो वायरल हुए जिसके बाद लोगों ने इसकी कड़ी निंदा की, शायद यही वजह है कि बिहार सरकार अब सख्त नजर आ रही है. दरअसल, सरकारी स्कूलों में अब अगर शिक्षक ड्रेस कोड का पालन नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं. इसके साथ ही सुबोध चौधरी ने कहा कि सभी जिला अधिकारियों को इस बात का ध्यान रखना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी शिक्षक मर्यादा का उल्लंघन न करे.
अपर मुख्य सचिव के आदेश में कहा गया है कि शिक्षक फॉर्मल ड्रेस में ही स्कूल आएंगे. सभी लोग स्कूल के लिए निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करेंगे. जींस और टी-शर्ट पहनकर स्कूल आना तुरंत बंद करें. आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब शिक्षा विभाग की ओर से यह आदेश जारी किया गया हो. इससे पहले भी शिक्षकों के पहनावे को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया था. यहां तक कि पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव केके पाठक ने शिक्षकों के जींस और टी-शर्ट पहनकर स्कूल आने पर रोक लगा दी थी, लेकिन उनके जाने के बाद शिक्षक फिर से जींस और टी-शर्ट में नजर आए. इसके साथ ही स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को छोड़कर नाचने-गाने और सोशल मीडिया के लिए रील बनाने पर रोक लगा दी गई है. शिक्षा विभाग का कहना है कि स्कूलों से फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हर रोज शिक्षकों के नाचने-गाने के वीडियो सामने आ रहे हैं. जिस पर तुरंत रोक लगनी चाहिए.