न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: जेईई मेन 2024 सत्र-2 का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जारी कर दिया है.परीक्षा में शामिल हुए सभी कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर
jeemain.nta.ac.in पर जाकर देख सकते है. जानकारी दें, जेईई मेन 2024 (Jee main 2024) में टोटल 9.24 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. वहीं, जेईई मेन 2023 की बात करें तो इसमें कुल 8.2 उम्मीदवार शामिल हुए थे. इस वर्ष की बात की जाए तो 56 कैंडिडेट को जेईई मेन में परफेक्ट 100 परसेंटाइल स्कोर मिला है. जो की बीते साल के मुताबिक काफी अधिक है. बता दें, पिछले साल महज 13 उम्मीदवारों ने 100 % स्कोर हासिल किया था, जिनमें से दो लड़कियां हैं - कर्नाटक से सानवी जैन और दिल्ली से शायना सिन्हा. बाकी पुरुष उम्मीदवार हैं. पिछले साल सिर्फ एक लड़की ने 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल किया था. वह कर्नाटक की रिधि कमलेश कुमार थी.
जानें जेईई कटऑफ (Jee cutoff)
इस बार सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए जेईई (एडवांस) का कटऑफ 93.23 है. वर्ष 023 में यह 90.77 और 2022 में 88.4 थी. वहीं, 2021 में JEE Advanced के लिए कटऑफ 87.9 थी और 2020 और 2019 में यह क्रमशः 90.3 और 89.7 थी.