झारखंडPosted at: अप्रैल 08, 2025 Jharkhand Cabinet: झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम एजेंडों पर लगेगी मुहर
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: आज, मंगलवार (8 अप्रैल) को झारखंड कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक प्रोजेक्ट भवन दिन के 1 बजे से होगी. जिसमें कई अहम एजेंडों पर मुहर लग सकती हैं. आज कैबिनेट बैठक में हेमंत सोरेन सरकार युवाओं को बड़ा तोहफा दे सकती हैं.
बता दें कि झारखंड कैबिनेट की बैठक में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के द्वारा ग्रास रूट इनोवेशन इंटर्नशिप योजना का प्रस्ताव भी रखा जा सकता है. इसके योजना के तहत झारखंड के कॉलेजों में पढ़नेवाले छात्रों को गांवों जाकर इंटर्नशिप करनी होगी. यह इंटर्नशिप 8 सप्ताह तक चलेगी. और चयनित छात्रों को हर माह 20 हजार रुपये स्टाइपंड दिया जाएगा.