Wednesday, Oct 30 2024 | Time 07:55 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड के इन हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना, जानें अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल
देश-विदेश


NEET मामले का मास्टरमाइंड सिकन्दर यादव का झारखंड कनेक्शन

2010 से पूर्व रांची में था सिकन्दर का ठिकाना
NEET मामले का मास्टरमाइंड सिकन्दर यादव का झारखंड कनेक्शन
अभिषेक सिन्हा/न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः- नीट परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले का मास्टरमाइंड सिकन्दर यादव का झारखंड से जबरदस्त कनेक्शन रहा है. 2010 से पहले सिकन्दर झारखंड की राजधानी रांची में रहता था. उस वक्त उसका ठिकाना बरियातु हाउसिंग कॉलोनी में रहने वाले एक प्रोफेसर के घर में था. सिकन्दर प्रोफसर साहब के घर में किराए पर रहता था. झारखंड बिहार के चर्चित राजनैतिक दल के नेताओं के साथ सिकन्दर यादवेन्दु की खास पैठ थी. इस पैठ का फायदा उठाकर सिकन्दर रांची में ठेकेदारी का काम करता था लेकिन साथ ही साथ रांची में कई तरह के कारोबार में बिचौलिए का कारोबार भी करता रहता था. बाद में हाउसिंग कॉलोनी में सिकन्दर ने M टाइप क्वाटर खरीद लिया और उसमें परिवार के साथ रहने लगा.

 

2010 में लग गयी बिहार में नौकरी

इसी दौरान सिकन्दर की 2010 में बिहार सरकार में JE के पद पर नौकरी लग गयी. सिकन्दर को जानने वाले बताते हैं कि यह नौकरी भी उसने फरजीवाड़ा और राजनैतिक दल में रसूख के दम पर हासिल की थी. उसके सर्टिफिकेट पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. इस बीच सिकन्दर यादव ने मेडिकल परीक्षा में दाखिले का खेल शुरु किया. इस रैकेट में उसने रांची के भी कई सफेदपोशों को अपने साथ जोड़ लिया.


 

जमीन कारोबारी अवधेश यादव अपने बेटे के साथ गिरफ्तार हुआ

NEET मामले की जांच में पुलिस ने रांची के कांके इलाके में रहने वाले जमीन कारोबारी अवधेश यादव को उसके बेटे के साथ NEET   पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ में यह साफ खुलासा हुआ कि अवधेश का सिकन्दर के साथ करीबी संबंध है और वह सिकन्दर के बरियातु स्थित क्वाटर में भी लगातार आना जाना करता रहा है. अवधेश कांके का वहीं जमीन कारोबारी है जिसपर कुछ दिनों पूर्व कांके ब्लॉक चौक में करीब 13 से ज्यादा गोलियां चलीं और कई गोलियां उसके शरीर को छेद कर लिकल गयीं.

 

क्या अवधेश के सिंडीकेट में राजधानी के और भी दलाल हैं सक्रिय ?

कांके रोड के जमीन कारोबारी अवधेश के द्वारा राजधानी के कुछ सफेदपोश लोगों से रुपये लेकर मेडिकल में दाखिला कराए जाने की जानकारियां भी पुलिस के हाथ लगी है. 

अवधेश ने अपने रसूख के दम पर कई लोगों का मेडिकल में दाखिला कराया है और इसके लिए 25 लाख से लेकर 50 लाख रुपयों तक की वसूली की गयी है. यह पूरा काम काफी गुपचुप तरीके से अंजाम दिया जाता रहा. अब पुलिस के लिए सवाल यह हो गया है कि अवधेश के सिंडीकेट में और कितने लोग हैं जो लोग दाखिला के खेल को अंजाम देते हैं.





 
अधिक खबरें
AIIMS  में भर्ती गायिका शारदा सिन्हा अब ऑक्सीजन सपोर्ट पर, जानें शारदा सिन्हा की हेल्थ अपडेट
अक्तूबर 29, 2024 | 29 Oct 2024 | 5:48 PM

शारदा सिन्हा ने बॉलीवुड के कई फिल्मों में लोकगीत गाए है. उन्होंने फिल्म "हम आपके है कौन" और "मैंने प्यार किया" में भी लोकगीत गाया है.

JOB ALERT: नोट छापने वाली कंपनी में काम करने का सुनहरा मौका,1,60,000 रुपए होगी सैलरी
अक्तूबर 29, 2024 | 29 Oct 2024 | 3:54 PM

इस भर्ती में भाग लेने के लिए कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट www.spmcil.com पर जाकर आवेदन करना होगा. इसकी आवेदन प्रक्रिया 25 अक्टूबर 2024 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 24 नवंबर 2024 शाम 5.30 बजे तक इस भर्ती में भाग लेने के लिए आवेदन कर सकते है

सुरक्षा का किला या एक संदेहास्पद क़ैद?  जाने लॉरेंस बिश्नोई को क्यों साबरमती जेल में रखा गया है
अक्तूबर 29, 2024 | 29 Oct 2024 | 3:52 PM

भारत की कुल 1319 जेलों में से एक, गुजरात की साबरमती जेल को देश की सबसे सुरक्षित जेलों में से एक माना जाता है. यहाँ कई हाई प्रोफाइल अपराधियों को रखा जाता है, जिनमें कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई भी शामिल हैं. लॉरेंस बिश्नोई पर 79 मुकदमें दर्ज हैं, जिनमें से 10 मामलों में उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए जरूरी है. फिलहाल, उसके खिलाफ चल रहे 40 मुकदमे अदालत में लंबित हैं.

Free Visa For Russia: रूस की यात्रा हुई आसान ! सिर्फ पासपोर्ट से कर पाएंगे ट्रैवल
अक्तूबर 29, 2024 | 29 Oct 2024 | 3:09 PM

अगर आप भी रूस की यात्रा पर जाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. एक रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही रूस भारत के लोगों के लिए वीजा फ्री ट्रैवल का ऐलान करने वाला है. इसका मतलब ये है कि अब रूस जाने के लिए आपको केवल पासपोर्ट की जरूरत होगी, यानी आपको वीजा के लफड़े में नहीं फंसना होगा. आज हम आको बताएंगे कि आप किन किन देशों की यात्रा वीजा फ्री कर सकते हैं.

बाबा कार्तिक उरांव की जयंती आज, प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि
अक्तूबर 29, 2024 | 29 Oct 2024 | 11:37 AM

पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज आदिवासी नेता कार्तिक उरांव की जन्म शताब्दी पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने उरांव को एक उत्कृष्ट नेता के रूप में वर्णित किया, जिन्होंने अपने जीवन को आदिवासी समुदाय के अधिकारों और स्वाभिमान की रक्षा के लिए समर्पित किया