झारखंडPosted at: मई 17, 2024 अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में राहुल गांधी पर झारखंड हाईकोर्ट ने लगाया जुर्माना
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर झारखंड हाईकोर्ट ने एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. हाईकोर्ट ने राहुल गांधी पर दो सप्ताह का समय मांगने के लिए जुर्माना लगाया है. बता दें कि 2018 में कांग्रेस पार्टी का चाईबासा में हुए अधिवेशन में राहुल गांधी शामिल हुए थे. अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा था कि कोई हत्यारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है. उनके इस बयान पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रताप कटिहार ने चाईबासा कोर्ट में मामला दर्ज करवाया था. कोर्ट ने मामले पर संज्ञान लेते हुए राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी किया था. जारी समन को निरस्त करने की मांग को लेकर राहुल गांधी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी.