न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में इस वक्त शीतलहर ने जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया हैं. सोमवार को मैकलुस्कीगंज और कांके के तापमान ने तो शिमला को भी मात दे दी हैं. जहां मैकलुस्कीगंज का तापमान 1.8 डिग्री तक गिरा, वहीँ कांके में यह 2.1 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. वहीं शिमला में तापमान 3 डिग्री और जम्मू में 10 डिग्री दर्ज किया गया. इस कड़ाके की ठंड का असर बुधवार को भी जारी रहेगा.
आज भी रहेगा शीतलहर का कहर
मौसम विभाग के मुताबिक, रांची और आसपास के इलाकों में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी. रांची में पिछले 24 घंटों में 6 डिग्री न्यूनतम तापमान डार्क किया गया था, जो बुधवार को 4-5 डिग्री तक गिर सकता हैं. वहीं कांके में तापमान 2 डिग्री से भी नीचे जा सकता हैं. सुबह में घना कोहरा और दिन में हल्की धूप के बीच पछुआ हवा से ठंड और बढ़ेगी.
कश्मीर की याद दिला रहे झारखंड के शहर
मौसम विभाग के अनुसार, नेतरहाट और मैकलुस्कीगंज में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक पहुंच चुका है और यहां ठंड की स्थिति आज भी बनी रहने की संभावना हैं. इस कड़ी ठंड के चलते इस दोनों शहरों को कश्मीर जैसा महसूस हो रहा हैं. बाकी जिलों में तापमान 5-8 डिग्री के बीच रहेगा.
शीतलहर होने दिया अलर्ट
मौसम विभाग ने गढ़वा, पलामू, रांची, बोकारो, धनबाद, लातेहार, खूंटी और गुमला में शीतलहर के कारण येलो अलर्ट जारी किया हैं. इस दौरान इन इलाकों के निवासी विशेष रूप से शाम 7 बजे के बाद बाहर निकलते समय सतर्क रहे क्योंकि ठंड के कारण स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता हैं.
सड़के हुई सुनसान, बाजारों में पसरा सन्नाटा
रांची के सड़कों पर शाम 7 बजे के बाद सन्नाटा छा गया हैं. बीते कुछ दिनों में इतनी कड़ाके की ठंड पड़ी है कि बाजारों में भी शाम होते ही सन्नाटा पसरा दिखाई दे रहा हैं. लोग सुबह या दोपहर में ही जरुरी सामान खरीदने निकल रहे हैं. कांके और धुर्वा के कुछ इलाकों में तो ओस की बूंदें बर्फ में तब्दील हो रही है, जिससे ठंड का असर और गहरा हो गया हैं.