न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में इन दिनों ठंड कम होती नजर आ रही हैं. अब धीरे-धीरे ठंड का समापन हो रहा है और इसके साथ ही गर्मी का अहसास भी हो रहा हैं. मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में अगले दो दिनों में तापमान में वृद्धि हो सकती है, जिससे राज्यवासियों को सर्दी से राहत मिलने लगेगी. हालांकि अगले कुछ दिनों में हल्की ठंड भी महसूस हो सकती है क्योंकि सुबह के समय कोहरा और धुंध छाए रहने की संभावना हैं. मंगलवार और बुधवार को मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखेगा लेकिन आंशिक बादल और धूप का सिलसिला जारी रहेगा.
गर्मी ने दी दस्तक
15 फरवरी के बाद, झारखंड में गर्मी का अहसास शुरू हो जाएगा. हाल ही में, राज्य के विभिन्न हिस्सों में तापमान में वृद्धि देखी गई. सोमवार को सरायकेला में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा जबकि गुमला में सबसे कम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी रांची का तापमान भी सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा लेकिन हालांकि पिछले 24 घंटे में इसमें थोड़ी गिरावट आई हैं.
आज का मौसम का हाल
आज राज्यभर में कड़ी धूप और साफ़ आसमान देखने को मिलेगा. राज्य के अधिकांश जिलों में तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है जबकि रात के समय हल्की गर्मी का अहसास हो सकता हैं. न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है लेकिन शाम को हल्की ठंडी हवा वातावरण को सुहाना बनाए रखेगी.
यह भी पढ़े: