न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान 'दाना' का असर झारखंड में दिखने लगा हैं. गुरुवार से पूरे राज्य में बादल छाए हुए है और हल्की बारिश जारी हैं. मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 12 घंटों में पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिलों में भारी बारिश की संभावना हैं. इसके अलावा 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
शुक्रवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार को झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी हैं. खासकर पश्चिमी और पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला और रांची के आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती हैं. राजधानी रांची में भी बादल छाए हुए है और हल्की बारिश हो रही हैं. मौसम विभाग ने इन इलाकों में बिजली गिरने और तेज हवाओं का अलर्ट भी जारी किया हैं.
ओडिशा में तूफान की दस्तक
ओडिशा के तटीय इलाकों में गुरुवार से ही भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं. समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. तूफान की गंभीरता को देखते हुए ओडिशा और झारखंड में आपदा प्रबंधन के तहत कई टीमें तैनात की गई हैं. तूफान को देखते हुए विभाग ने चाईबासा-जमशेदपुर के दो-दो और सरायकेला जिले में NDRF की टीम तैनात की हैं. साथ ही निचले इलाकों को उनके द्वारा बनाए गए निर्देश पालन करने की सलाह दी हैं.
झारखंड के इन जिलों में हो सकती है जोरदार बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को रांची, लोहरदगा, खूंटी, रामगढ़ और गुमला सहित मध्य झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती हैं. वहीं कोल्हान इलाके में भी मूसलाधार बारिश की संभावना हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान इन क्षेत्रों में तूफानी हवाएं चलने और बिजली गिरने की संभावना जताई हैं. ऐसे में आप सभी से अनुरोध है कि आप सब अपना ख्याल रखे.