न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में इस बार फरवरी महीने में गर्मी ने अप्रैल जैसी तपिश दिखानी शुरू कर दी हैं. राज्य के सभी जिलों में तापमान लगातार बढ़ रहा है और बीते दिनों में अधिकांश जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया हैं. यह स्थिति स्वास्थ्य के लिए भी चिंता का विषय बन चुकी है क्योंकि तेज धूप और बढ़ते तापमान ने न केवल इंसान बल्कि जानवरों के लिए भी मुश्किलें पैदा कर रही हैं.
गर्मी का बढ़ता असर, क्या होगा आगे?
मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक झारखंड में तापमान में 3 से 4 डिग्री और वृद्धि हो सकती हैं. बुधवार को सरायकेला में तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जो कि इस सीजन का अब तक का सबसे गर्म दिन था. वहीं रांची में अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से कहीं ज्यादा था.
अप्रैल जैसी गर्मी फरवरी में
मौसम विभाग के अनुसार, हिमालय में बर्फबारी नहीं हो रही है और पश्चिमी विक्षोम भी कमजोर हो चुका हैं. साथ ही झारखंड के आसपास कोई महत्वपूर्ण मौसमी परिवर्तन भी नहीं हैं. इस कारण से तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा और अगले कुछ दिनों तक हल्की गर्मी और रात में ठंडी हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा.
जानें कैसा होगा कल का हाल
14 फरवरी को भी मौसम शुष्क रहेगा, सुबह में हल्की धुंध के साथ दिनभर मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना हैं. अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक जा सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान 12-14 डिग्री के आसपास रहेगा. इस बीच शीतलहर या कोहरे की संभावना बिलकुल भी नहीं हैं.