न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में पिछले कुछ दिनों से मानसून (Monsoon) कमजोर पड़ गया है, या ये भी कह सकते हैं कि मानसून पर अभी ‘ब्रेक’ लग गया है, जिससे इस मौसम में भी में बारिश (Rain) की बड़ी कमी दर्ज की गई है. आज भी राजधानी रांची (Ranchi Weather) समेत राज्य के कई हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना है. वहीं कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात होने का अनुमान है.
तापमान में 2-3 डिग्री का इजाफा
अगले तीन दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में मौसम साफ रहने से तापमान में दो से तीन डिग्री तक इजाफा हुआ है. लेकिन दस जुलाई के बाद मौसम का मिजाज बदल सकता है. 11 जुलाई को बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की भी संभावना है.
कैसा रहेगा आज का मौसम
वही आज राजधानी रांची के तापमान की बात की जाए तो अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, आज झारखंड के अधिकांश जिलों का मौसम साफ रहने की संभावना है. बता दें, रांची में बीते दो दिनों से बारिश नहीं हुई है. वहीं रांची के लोगों को कड़ी धूप ने खूब परेशान किया. हालांकि, फिर से मौसम करवट बदलेगा. और झमाझम बारिश होगी. इसके साथ तापमान में भी कमी आएगी.
IMD (भारतीय मौसम विज्ञान विभाग) के अनुसार, रविवार को शुरू हुए ‘ब्रेक मानसून’ के कारण सूबे में बारिश की बड़ी कमी दर्ज की गई, जो सामान्य से 50 प्रतिशत कम थी. IMD का कहना है कि ‘बहुत कमजोर’ या ‘ब्रेक मानसून’ की ये अवधि 11 जुलाई तक जारी रह सकती है.