न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में लगातर में मौसम में बदलाव दिखने को मिल रहा हैं. कभी तेज धूप से गर्मी का अहसास तो कभी सर्द हवाओं से लोग कांप रहे हैं. वहीं, अब पिछले दिनों से फिर ठंड ने पलटवार किया है. वहीं, धूप के तेवर तल्ख हो रहे हैं, लेकिन सर्द हवाओं से लोग ठंड महसूस कर रहे हैं. शुक्रवार की सुबह ठंड ने लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया हालांकि धूप निकलने पर राहत मिली.
झारखंड में पांच दिनों बाद बदलेगा मौसम
सुबह और शाम हवा चलने से लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. लेकिन जैसे ही दिन में तेज धूप निकलती है, जिससे दोपहर तक में गर्मी महसूस होती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, फरवरी के अंतिम सप्ताह तक तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में आने वाले दिनों में गर्मी के असर को लेकर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत होगी. अगले पांच दिनों तक तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. वहीं, पांच दिनों बाद राज्य में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृ्द्धि होने की संभावना हैं. इसके बाद लोगों को गर्मी का अहसास होगा.
मौसम में उतार-चढ़ाव जारी
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद का कहना है कि पश्चिम विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा हैं, इसके कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 -4 डिग्री गिरावट दर्ज की जाएगी.ऐसे में एक बार फिर से लोगों को ठंड का एहसास होगा. फिलहाल, मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. इससे लोगों को इस समय काफी सतर्क रहने की जरूरत है.
राज्य के सभी जिलों के तापमान
आज की मौसम की बात करें तो रांची में न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. वहीं, जमशेदपुर, मेदिनिनगर, बोकारो का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और यहां न्यूनतम तापमान 9-10 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का पूर्वानुमा हैं. खूंटी, देवघर, चतरा जिले में 25-29 डिग्री सेल्सियस जबकि सरायकेला 33 और चाईबासा में 35 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमा हैं.