न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मार्च महीने के शुरू होते ही ठंड का मौसम धीर-धीरे विदा ले रहा है और अब लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा हैं. हालांकि, सुबह -शाम लोगों को ठंड का एहसास होगा. फरवरी के जहां मौसम सुहावना रहा, वहीं मार्च के पहले सप्ताह के बाद ही गर्मी तेवर दिखाना शुरू कर देगा. और झारखंड के तापमान में इजाफा होने के साथ-साथ गर्मी और बढ़ने की आशंका हैं.
बता दें कि अभी जहां दिन का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आस-पास चल रहा है, वो मार्च की शुरुआत से ही 33 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंचने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक,राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के राज्यों में मार्च में भीषण गर्मी पड़ सकती है.
अगले 3-4 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. 2 मार्च यानी आज से 6 मार्च तक झारखंड में मौसम शुष्क और साफ रहेगा. फिलहाल, तापमान में धीरे-धीरे तीन से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. वहीं, राजधानी रांची में आज की मौसम की बात करें तो अधिकतम 31 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान हैं.
तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि
IMD के अनुसार, अगले तीन दिनों के दौरान राज्यभर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती हैं. राजस्थान में बन रहे लो प्रेशर के कारण झारखंड में ठंडी हवाओं का असर महसूस हो सकता हैं. पश्चिमी विक्षोम का असर उत्तराखंड और जम्मू में ज्यादा पड़ा है और जहां लगातार बारिश और बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैं. झारखंड में भी तीन दिन बाद सुबह और शाम के समय ठंडी हवाओं का असर हो सकता हैं.