न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में साउथ ईस्ट मानसून का आगमन पूरी तरह हो चुका है. झारखंड में बुधवार को अच्छी-खासी बारिश हुई. कई जगहों पर मंगलवार की देर रात से ही बारिश हो रही है. राज्य में 8 जुलाई तक बारिश की संभावना है. वहीं, 4 जुलाई तक कई इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
आज इन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना
आज के मौसम की बात करें तो आज भी पूरे राज्य में झमाझम बारिश होने की संभावना है. साथ ही वज्रपात की भी आशंका है. आज, 4 जुलाई को राज्य के उत्तर पूर्वी और निकटवर्ती मध्य भागों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होगी. देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, रांची, हजारीबाग, खूंटी, बोकारो, गुमला एवं रामगढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही हवा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चल सकती हैं.
बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात का असर
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है और मानसून का भी असर अच्छा-खासा देखा जा रहा है. इसका असर झारखंड के कुछ जिलों में देखने को मिलेगा. उन इलाकों में जोरदार बारिश होगी. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. बाकी क्षेत्रों में हल्की बारिश देखने को मिलेगी.