न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में इन दिनों मौसम ने जोरदार करवट ली हैं. राजधानी रांची समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में पश्चिमी विक्षोम के प्रभाव से पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही हैं. हालांकि शुक्रवार को मौसम में थोड़ी राहत मिली लेकिन शनिवार से फिर से मौसम अपना रुख बदलने वाला हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घटों में राज्य के दक्षिणी और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में जोरदार बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही हैं.
राज्य के दक्षिणी इलाकों में पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला खरसावां के अलावा उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों मरीं देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, साहिबगंज, धनबाद, गिरिडीह जैसे जिलों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती हैं. इसके चलते मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है, जिससे लोगों को सतर्क रहने के सलाह दी गई हैं.
येलो अलर्ट भी जारी
राज्य के अन्य क्षेत्रों जैसे पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में भी तेज हवा के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई हैं. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया हैं. वहीं अगले पांच दिनों तक तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं हैं. हालांकि बारिश और तेज हवाओं के चलते ठंड बढ़ सकती हैं.
क्या अगले 5 दिन भी ऐसे ही रहेगा मौसम?
रांची स्थित मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक झारखंड में मौसम में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है लेकिन बारिश और तेज हवाएं अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकती हैं.