न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में फिर मौसम का मिजाज बदलेगा. आज, 20 मार्च से 23 मार्च तक बारिश के आसार हैं. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. बता दें कि भीषण गर्मी की मार झेल रहे झारखंड के लोगों को इससे से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने तपती गर्मी के बीच अगले तीन दिनों तक बारिश की भविष्यवाणी की है. राजधानी रांची समेत कई जिलों में बादल छाएंगे. और हल्की बूंदा-बांदी की बारिश होगी. जिससे लोगों को कुछ दिन के लिए गर्मी से तो राहत मिलेगी लेकिन बारिश से तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिलेगी, लेकिन उमस बढ़ने की आशंका हैं.
अगले चार दिनों तक रहेगा बारिश का असर
मौसम विभाग के अनुसार, 20, 21, 22 और 23 मार्च को भी कुछ इलाकों में बादलों की गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने राजधानी रांची समेत बोकारो, धनबाद, देवघर और दुमका में घंटों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिससे हल्की आंधी चलने की भी संभावना हैं.
वहीं, आज(20 मार्च) को राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान हैं. वहीं, आज आसमान में बादल छाए रहेंगे, गरज के साथ हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होने की संपूर्ण संभावना हैं. बारिश के साथ तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी.
किसानों को दी ये सलाह
मौसम का मिजाज देखते हुए मौसम विभाग ने किसानों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी हैं. फसलों को नुकसान से बचाने के लिए खेतों में पानी निकासी की उचित व्यवस्था करने की अपील की है. इसके साथ ही वे गेहूं की फसल को गेहूं के मामा कहे जानेवाले फ्लेरिस माइनर से बचाएं. जो गेहूं की फसल को प्रभावित करता है.