न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राज्य में लगातार मौसम में बदलाव का दौर जारी हैं. कभी तेज धूप से गर्मी का अहसास तो कभी सर्द हवा चल रहा हैं. सुबह और शाम हवा चलने से लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. ऐसे में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. इससे लोगों को इस समय काफी सतर्क रहने की जरूरत है. पिछले 24 घंटे झारखंड में मौसम का मिजाज शुष्क रहा.पश्चिम से आ रही सर्द हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में थोड़ी कमी दर्ज की गई हैं.
अगले 2-3 दिनों तक तापमान में बड़े बदलाव नहीं
रांची मौसम केंद्र के अनुसार, अगले 2 से 3 दिनों तक तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. जिसके बाद राज्य में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृ्द्धि होने की संभावना हैं. इसके बाद लोगों को गर्मी का अहसास होगा.
जानें, इस दिन बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, 17 फरवरी से सुबह की शुरुआत धुंध से होगी. और आसमान साफ व शुष्क रहेगा. 19 फरवरी को सुबह में धुंध के बाद आंशिक बादल छाने की आशंका हैं. इसके बाद 20 और 21 फरवरी को कई जिलों में गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की प्रबल संभावना हैं. जिसके बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज किया जा सकता हैं.
शहरों का तापमान
पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री, जमशेदपुर 31.4 और 11.6 डिग्री, डालटेनगंज में 30.2 और 10.6 डिग्री, बोकारो में 30.1 और 10.1 डिग्री तथा चाईबासा में अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा.