न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में मौसम का मिजाज इन दिनों अचानक बदल रहा हैं. जहां एक ओर रांची और अन्य जिलों में पिछले 24 घंटों में धूप और गर्मी का सामना किया गया, वहीं अब पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने वाला हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 7 से 9 दिसंबर तक झारखण्ड राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है, जिसके कारण तापमान में गिरावट और ठंड का अहसास होगा.
क्या है पश्चिमी विक्षोभ और इसका असर?
पिछले कुछ दिनों से झारखंड में उमस और धूप से लोग परेशान थे लेकिन अब पश्चिमी विक्षोभ के आने से मौसम में बदलाव देखा जाएगा. खासकर रांची, पश्चिमी और पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां और सिमडेगा में बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी और न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती हैं.
मौसम का मिजाज: ठंड और बारिश का खेल!
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूरे राज्य में दिन में आंशिक बादल छाए रहेंगे. खासतौर पर रांची और आसपास के क्षेत्रों में तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट देखी जा सकती हैं. हालांकि, बारिश की संभावना फिलहाल कम है लेकिन बादल छाए रहने के कारण ठंड महसूस होगी.
7 से 9 दिसंबर तक भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले तीन दिनों तक रहेगा. इस दौरान रांची और दक्षिणी जिलों में बारिश का दौर जारी रह सकता हैं. बारिश के साथ-साथ ठंडक का भी असर बढ़ेगा, जिससे सर्दी महसूस होगी.