देश-विदेशPosted at: सितम्बर 20, 2024 झारखंड-पश्चिम बंगाल का बॉर्डर खुला, CM ममता बनर्जी ने बॉर्डर सील करने का दिया था आदेश
पश्चिम बंगाल और झारखंड के तमाम सीमा पर गाड़ियों का परिचालन शुरू
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 24 घंटे से अधिक समय के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने डीबुडीह चेकपोस्ट पर लगे सील को खोल दिया है. आज तकरीबन 6 बजकर 30 मिनट पर इस सील को खोल दिया गया. झारखंड से बंगाल में मालवाहक गाड़ियों का प्रवेश शुरू हो गया. इस कदम से वाहन चालकों ने राहत की सांस. बता दें कि सीमावर्ती क्षेत्र के दोनों डैम से लगातार पानी खोलने के बाद बंगाल सरकार ने बॉर्डर सील करने का आदेश दिया था.