बिट्टू/न्यूज़11 भारत
बगोदर/डेस्क: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) के नेतृत्व में डुमरी टोल प्लाजा पर बगोदर क्षेत्र की गाड़ियों के मुफ्त आवागमन की मांग को लेकर शुक्रवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के बाद बगोदर बाजार में एक विरोध मार्च भी निकाला गया.
प्रदर्शनकारियों की मांग
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि टोल नियमों के अनुसार 20 किलोमीटर के दायरे में स्थानीय लोगों को टोल टैक्स से छूट मिलनी चाहिए. इसके बावजूद डुमरी टोल प्लाजा पर बगोदर क्षेत्र के लोगों से जबरन टोल वसूली हो रही है. JLKM और स्थानीय संगठनों ने इस अव्यवस्था को तुरंत सुधारने की मांग की.
नेताओं की चेतावनी
धरने में JLKM प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुमार महतो ने कहा, "अगर जल्द मांगें नहीं मानी गईं तो चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा. जरूरत पड़ी तो सड़क जाम और बड़े प्रदर्शन भी किए जाएंगे."
धरना स्थल पर बड़ी उपस्थिति
धरना स्थल पर JLKM नेता सलीम अंसारी, दिनेश साहू, उमेश कुमार महतो, प्रेमचंद साहू, शैलेन्द्र पाठक, मुमताज अंसारी, विश्वनाथ साव, कुंजलाल साव, अमजद खान, इकरामुल अंसारी, अर्जुन पासवान, यूसुफ आजाद, गिरधारी कुमार, रूपेश महतो, निरंजन कुमार महतो और बगोदर बचाओ संघर्ष समिति के अन्य सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे. इनके साथ स्थानीय वाहन चालक और आम नागरिक भी प्रदर्शन में शामिल हुए.
स्थानीय लोगों की नाराजगी
प्रदर्शन के दौरान स्थानीय लोगों ने टोल प्रबंधन की मनमानी पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि बगोदर क्षेत्र की गाड़ियों से टोल वसूली अनुचित है और प्रशासन को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए.
आंदोलन तेज करने की तैयारी
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन तेज किया जाएगा. जरूरत पड़ने पर सड़क जाम और बड़े आंदोलन किए जाएंगे.