राहुल कुमार/न्यूज11भारत
लातेहार/डेस्कः- चंदवा में झामुमो नेता मो सरफराज के भाई साजिद उर्फ वकील अंसारी की निर्मम हत्या अज्ञात अपराधियों के द्वारा कर दी गयी. गुरुवार की अहले सुबह साजिद उर्फ वकील (तिलैयाटांड चंदवा) का शव चंदवा थाना क्षेत्र के सिकनी-रिचुघुटा मार्ग पर स्थित ओरंगा नदी के तट पर स्थित केंदुवाही पूल के नीचे से संदिग्ध अवस्था नग्न पड़ा देखा गया. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई, सूचना के बाद लातेहार एसडीपीओ अरविंद कुमार व चंदवा पुनि सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मुआयना किया, आसपास के लोगो से हत्याकांड की जानकारी भी ली व मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया. घटना को लेकर मृतक के भाई मो. सरफराज ने बताया कि मृतक साजिद ट्रक में उप चालक का काम करता था, बुधवार की शाम वह सिकनी में अपने गाड़ी में काम करने आया था, स्थानीय लोगो के अनुसार रात्रि लगभग 8 बजे तक उसे एक युवक के साथ पूल के पास देखा गया था, जिसके बाद गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि उसका शव पूल के नीचे पड़ा हुआ है. पुलिस प्रथम दृष्टि से अवैध संबंध में हत्या होने की आशंका व्यक्त की है साथ ही सभी बिंदुओं व तथ्यों आधार पर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है। पुलिस का माने तो हत्यारा पुलिस के गिरफ्त में होगा।