राहुल कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत लातेहार विधायक प्रकाश राम ने चंदवा प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर सभागार में जनता दरबार कार्यक्रम लगाया. जनता दरबार कार्यक्रम में बीडीओ चंदन प्रसाद, सीओ जय शंकर पाठक एवं विभिन्न विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को सुना और निष्पादन को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित भी किया.
जनता दरबार में सबसे अधिक मामले अंचल विभाग से आए, जिसमें जमीन ऑनलाइन, सीएस, आरएस के लंबित मामले सबसे अधिक सामने आए. जिसमें फरियादी सागर मेहता, अनूप कुमार, फिरोज अख्तर, रवींद्र उरांव,यमुना सिंह, राज मनीष कुमार समेत दर्जनों लोगों ने जमीन का सीएस आरएस करने, ऑनलाइन रसीद निर्गत करने को लेकर आवेदन दिया. फरियादियों ने बताया कि ऑनलाइन रसीद निर्गत करने के लिए विगत कई माह से अंचल को आवेदन कर रहे है, लेकिन मामलों का निष्पादन नहीं हो पा रहा है. समस्याओं को सुनने के बाद विधायक ने ऑन द स्पॉट राजस्व कर्मचारी व अंचलाधिकारी को समस्याओं को निष्पादन को लेकर निर्देशित किया. साथ ही अंचल विभाग को साफ शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि आप सभी पर आम जनता के समस्याओं का निष्पादन की बड़ी जिम्मेवारी है, इसलिए आप सभी गंभीरता दिखाएं, मामलों को लटकाने के बजाए जिन समस्याओं का निष्पादन अंचल से हो सके उसे तत्काल निपटाएं, जिन मामलों में त्रुटि हो उन मामलों को वरीय अधिकारियों के पास अग्रसरित करें.
इस दौरान कई फरियादियो ने खातियानी जमीन दूसरे खाते में चले जाने, हुकुम नामा में मिले जमीन को ऑनलाइन करने, रकबा में सुधार करने, राशन कार्ड, जॉब कार्ड बनाने, जल मीनार को दुरुस्त करने, आवास व मनरेगा योजनाओं में अवैध उगाही, चापानल लगाने समेत कई मामलों को लेकर आवेदन दिया. जिस पर विधायक से मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को मामलों के निष्पादन को लेकर निर्देशित किया. विधायक ने कहा कि अगले माह पुनः जनता दरबार लगाऊंगा और जो भी मामले आए हैं उनका निष्पादन हुआ है या नहीं इसकी समीक्षा भी करूंगा.