प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर पूरे राज्य में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा हैं. इसी क्रम में गुरुवार को बरवाडीह प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में झामुमो नेताओं द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व पार्टी के नेता अफजल अंसारी और शशि भूषण तिवारी ने किया. अभियान के तहत सरयू के जिला परिषद सदस्य सह झामुमो नेता बुद्धेश्वर उरांव ने भी भाग लिया. इस दौरान अफजल अंसारी ने पोखरी कला पंचायत में और शशि भूषण तिवारी ने लात पंचायत में सदस्यता अभियान का संचालन किया.
बड़ी संख्या में लोग पार्टी से जुड़े
पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों और विकास कार्यों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोगों ने झामुमो की सदस्यता ली. अफजल अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों से क्षेत्र की जनता बेहद प्रभावित हैं. यही वजह है कि लोग उत्साहपूर्वक पार्टी से जुड़ रहे हैं.
शशि भूषण तिवारी ने कहा, "राज्य सरकार की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही हैं. सरकार ने महिलाओं को सम्मान दिया है, जिससे महिलाएं भी बढ़-चढ़कर झामुमो की सदस्यता ले रही हैं. हमारा लक्ष्य पार्टी को मजबूत करना और हर वर्ग व उम्र के लोगों को पार्टी से जोड़ना हैं." इस सदस्यता अभियान ने बरवाडीह क्षेत्र में झामुमो की लोकप्रियता को और बढ़ा दिया हैं.