न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: जेएमएम पार्टा को बड़ा झटका देते हुए JMM प्रमुख शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. उन्होंने दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय में बीजेपी पार्टी का दामन थामा. झारखंड प्रदेश बीजेपी के प्रभारी और राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी और बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव विनोद तावड़े ने उनका स्वागत करने हुए उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. बता दें, सीता सोरेन ने JMM का दामन छोड़ने का ऐलान करने के कुछ देर बाद ही झारखंड विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दिया था.
बीजेपी का दामन थामने के बाद सीता सोरेन ने क्या कहा..
BJP का दामन थामने के बाद सीता सोरेन ने कहा रि आज हम विशाल परिवार में शामिल हो रहे हैं. जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोच पूरे भारत और विश्व में देखने को मिल रहा है. देश में आए दिन विकास के कार्य हो रहे हैं. सभी मिलकर देश के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं. आज हर कोई इस परिवार में जुड़ रहा है. मैंने भी झारखंड में कई संघर्ष किए. झारखंड मुक्ति मोर्चा में 14 वर्षों तक रही.
ससुर शिबू सोरेन और पति की अगुवाई में अलग राज्य बना- सीता
मेरे ससुर शिबू सोरेन और पति दुर्गा सोरेन की अगुवाई में अलग राज्य का गठन हुआ. झारखंड राज्य के विकास कार्य के लिए उन्होंने लड़ाई लड़ी. मेरे पति दुर्गा सोरेन का सपना सिर्फ सपना ही रह गया. उनके सपनों को पूरा करने के लिए मैं JMM पार्टी की विधायक रही. लेकिन विधायक रहते हुए जिस मुकाम तक मुझे पहुंचना चाहिए था, वो हासिल नहीं हो सका. सीता सोरेने ने कहा कि विकास से झारखंड आज भी कोसों दूर है. हमें राज्य को बचाना है और न्याय दिलाना है, इसी लिए अब मैं पीएम मोदी जी के परिवार में शामिल हो रही हूं.
लोकसभा चुनाव से पहले जेएमएम पार्टी को झटका देते हुए जेएमएम से जामा विधायक सीता सोरेन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद उन्होंने अपने विधायक के पद से भी इस्तीफा दे दिया है.
सीता सोरेन ने विधायक पद से दिया इस्तीफा
पार्टी से इस्तीफा के बाद अब सीता सोरेन ने अपने विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने विधानसभा स्पीकर रवींद्र नाथ महतो को मेल करके इसकी जानकारी दी है.

दोपहर 2 बजे बीजेपी ज्वॉइन करेंगी सीता सोरेन
जेएमएम पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अब बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक, सीता सोरेन दोपहर बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगी जहां वह बीजेपी का दामन थामेगी. उनके साथ उनकी दोनों बेटियां भी बीजेपी का दामन थामेगी.
पार्टी से नाराज चल रही थी सीता
जानकारी के अनुसार, चंपाई सरकार की मंत्रिमंडल में जगह न मिलने से सीता नाराज चल रही थी. सीता सोरने जेएमएम में महासचिव के द पर कार्यरत थी अपने इस्तीफा पत्र में पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन को इसकी जानकारी देते हुए सीता सोरेन कहा है कि प्रदेश के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के बड़े भाई दुर्गा सोरेन ने आंदोलन में आग्रणी भूमिका निभाई थी मगर हमारे परिवार को अब अलग थलक कर दिया गया है. हमें लगा था कि हमारी स्थिति सुधर जाएगी मगर ऐसा नहीं हुआ. मेरे पति दुर्गा सोरेन ने काफी मेहनत से पार्टी का निर्माण किया था लेकिन पार्टी अब उनलोगों के हाथों चली गई है जिनके विचार पार्टी के विचारधारा से मेल नहीं खाती है.
पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन को लिखा भावुक पत्र
अपने इस्तीफे को लेकर सीता सोरेन ने जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन को भावुक पत्र लिखा है. सीता सोरेन ने पत्र में कहा है कि दुख के साथ इस्तीफा दे रही हूं. फिलहाल, जेएमएम ने अभी तक सीता सोरेन के पत्र को स्वीकार करने जैसी कोई बात नहीं कही है.
सीता सोरेन का इस्तीफा पत्र

तीन बार विधायक रह चुकी है सीता सोरेन
सीता सोरेन ने कई बार पार्टी के खिलाफ मोर्चा भी खोला था. दुर्गा सोरेन सेना बनाकर पार्टी पर दबाव बनाने की कोशिश की थी. बता दें, सीता जेएमएम पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष थी. सीता सोरेन जामा विधानसभा सीट से पार्टी की विधायक थी. सीता सोरेन तीन बार विधायक रही हैं सीता, सोरेन परिवार की बड़ी बहू हैं वह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी और और उनके बड़े भाई दुर्गा सोरेन की पत्नी है. दुर्गा सोरेन की मृत्यु साल 2009 में 39 वर्ष की आयु में हुई थी. उनकी दो बेटियां राजश्री सोरेन और जयश्री सोरेन है. दोनों बेटियों ने अपने पिता दुर्गा सोरेन के नाम पर एक पार्टी का गठन किया था. जिसका नाम उन्होंने 'दुर्गा सोरेन सेना' रखा था.