न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड निर्वाचन आयोग और रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा को JMM रांची जिला समिति ने पत्र लिखा है जिसमें समिति ने M/S Ajmani Infrastructure and Projects Pvt Ltd के निदेशक कुणाल अजवानी के खिलाफ शिकायत की है. पत्र में समिति ने टेन्ट, वीडियोग्राफी, CCTV से संबंधित टेंडर राजनैतिक दल से जुड़े व्यक्ति को दिए जाने के कारण टेंडर रद्द करने की भी मांग की है. अपने पत्र में आगे JMM ने लिखा है कि आपके द्वारा निर्वाचन कार्य के लिए निकाले गए उक्त निविदा जो अनुमोदित किया गया है. उनमें से M/S Ajmani Infrastructure and Projects Pvt Ltd के निदेशक कुणाल आजमानी जो बीजेपी पार्टी से जुडे हैं. निर्वाचन आयोग के मुताबिक, निविदादाता का किसी राजनैतिक दल या अभ्यर्थियों से कोई संबंध नहीं होना चाहिए. अगर इसका उल्लंघन होते पाया गया तो निविदा निरस्त कर दी जाएगी.
.jpg)
आगे अपने पत्र में जेएमएम ने लिखा है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों की तरफ से प्रस्तुत किए जाने वाले नामांकन फॉर्म, चुनाव प्रचार, ईवीएम रेंडमाइजेशन, अन्य क्रिटिकल घटनाओं, सामग्री वितरण, वापसी एवं मतगणना आदि के लिए वेब कास्टिंग और सीसीटीवी कैमरे अति संवेदनशिल होते हैं. ऐसे में राजनैतिक लाभ लेने के लिए कभी भी इसका दुरुपयोग हो सकता है. ऐसी परिस्थिति में किसी भी राजनैतिक दल से जुड़े व्यक्ति से संबंधित कार्य लिया जाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. अतः M/S Ajmani Infrastructure and Projects Pvt Ltd को चुनाव सबंधी कार्य से तत्काल प्रभाव से दूर रखा जाए. साथ ही उनको निर्गत टेन्ट, वीडियोग्राफी को मिला टेंडर भी निरस्त किया जाए.