न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI) ने Chairman के पद के लिए भर्ती निकली हैं. इस पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त,2024 हैं. इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरकर Registered Post या Speed Post के जरिए नीचे दिए पते पर भेजना होगा.
पता: श्री जी ए रघुवंशी, उप सचिव, भारत सरकार, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, निर्माण भवन, मौलाना आजाद रोड, नई दिल्ली- 110011
Eligibility: FSSAI के Chairman बनने के लिए उम्मीदवार के पास Food Science में प्रतिष्ठित अनुभव होना चाहिए या वह प्रशासन के क्षेत्र में प्रमुख भूमिका में हो. उम्मीदवार को वर्तमान में न्यूनतम सचिव, भारत सरकार के रैंक पर होना चाहिए या पूर्व में ऐसा अनुभव होना चाहिए.
Salary: इस पद के लिए उम्मीदवार को 2,25,200 रुपये प्रति माह वेतन के साथ अन्य Allowance भी मिलेंगे.
Age Limit: उम्मीदवारों की उम्र 65 साल अधिकतम होनी चाहिए.
Post Tenure: उम्मीदवार का कार्यकाल तीन साल का होगा, और इसे अगले तीन साल के लिए या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक बढ़ाया जा सकता.
अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी FSSAI के ऑफिसियल वेबसाइट fssai.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.