न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय रेलवे की RRC Eastern Railway ने अप्रेंटिसशिप के लिए 3115 पदों पर भर्ती की घोषणा की हैं. यह भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है और इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई हैं.
Educational Qualification
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है, साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) पास होना भी आवश्यक हैं.
Age Limit
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी. आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार की जाएगी.
Selection Process
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा या इंटरव्यू के किया जाएगा. चयन प्रक्रिया में आवेदकों को 10वीं कक्षा और ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को Document Verification के लिए बुलाया जाएगा, जिसके बाद अंतिम चयन किया जाएगा.
Application Fees
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन शुरू होने की तिथि: 24 सितंबर 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 23 अक्टूबर 2024
आवेदन करने की प्रक्रिया
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcrecruit.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया में सरलता को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- "अप्रेंटिसशिप भर्ती" लिंक पर क्लिक करें.
- आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट आउट लें.
इस अवसर का लाभ उठाने के लिए सभी योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने की सलाह दी जाती हैं.