न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन कार्यरत Centre for Cultural Resources and Training (CCRT) ने Group B और C के ढेरों पदों पर सीधी भर्ती निकाली हैं. इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 28 अक्टूबर, 2024 तक इस आवेदन भर सकते हैं.
Centre for Cultural Resources and Training में Accounts Officer के 04, Administrative Office के 01, Copy Editor (हिन्दी/ इंग्लिश) के 02, Video Editor के 01, Documentation Assistant के 01, Craft Instructor & Co-ordinator के 02, Hindi Translatorर के 01, Account Clerk के 02, Lower Division Clerk (LDC) के 06 और Data Entry Operator के 02 जैसे कुल 22 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं.
Educational Qualification
CCRT की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड और विश्वविद्यालय से 12वीं/ ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/डिप्लोमा/फिल्म एडिटिंग में डिग्री/मास्टर्स आदि की डिग्री होना अनिवार्य हैं. डाटा एंट्री ऑपरेटर और एलडीसी क्लर्क के लिए उम्मीदवारों को इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट और हिन्दी में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए.
Age Limit
इस पद के लिए अधिकतम उम्र 30-35 वर्ष होनी चाहिए.
Salary
उम्मीदवारों को Pay Level 2,4,6 और 7 के मुताबिक सैलरी दी जाएगी. इस भर्ती से संबंधित अभ्यर्थी CCRT की ऑफिसियल वेबसाइट ccrtindia.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.